गली - गली राशन वितरण करने पहुँची स्वयंसेवी एंटी कोरोना टास्क टीम
जिला मुरादाबाद के तहसील बिलारी में गठित एंटी कोरोना टास्क टीम ने गली - गली पहुंचकर राशन का वितरण किया ।एंटी कोरोना टास्क टीम के प्रमुख ने बताया कि हम उन सभी जरुरत मंदों तक पहुँचने की कोशिश कर रहें हैं जो अपना राशन जुटा पाने में असमर्थ हैं ।

 


इसके अलावा मुरादाबाद डीएम ने स्कूल द्वारा ली जाने वाली फीस के संबंध मे आदेश जारी किया है जिसमें अप्रैल माह में ली जाने वाली त्रैमासिक फीस नहीं ली जाएगी साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने लिए डीएम ने एक कड़ा फैसला भी लिया है कि बिना मास्क यदि कोई घर से निकला तब आईपीसी धारा 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

 

यदि मास्क नहीं हैं तो रुमाल बांधे । फिलहाल मुरादाबाद में एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज था जिसकी रिपोर्ट अब निगेटिव आ चुकी है फिर भी जिले के 9००० लोंगो को एतियातन तौर क्वारंटाईन कर दिया गया है । सोमवार को बैंक खुलने के बाद जनधन योजना से जुड़े ग्राहकों का आना शुरू हुआ लेकिन पुलिस ने संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समाजिक दूरी का पालन कराया ।