आग से 3 मजदूरों की माैत के मामले में गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज


जयपुर. अनीता काॅलाेनी स्थित निर्माणाधीन बंगले में मंगलवार काे अाग लगने से तीन लाेगाें की माैत के मामले में पुलिस ने मकान मालिक अाैर ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही का केस दर्ज किया है। वहीं बुधवार काे एफएसएल टीम ने बंगले में अाग लगने के कारणों की जांच कर साक्ष्य जुटाए। दूसरी तरफ पुलिस ने शवाें के पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों काे साैंप दिए। वहीं जांच चलने तक पुलिस ने बंगले काे बंद कर दिया। 


बंगले में अाग से बचाव व धुआं निकलने के नहीं थे उपाय
घायल यूपी के सुल्तानपुर के समर बहादुर ने रिपोर्ट दी कि वह निजाम, सादिक, अजहर अाैर साैराभ के साथ बंगले में अब्बास ठेकेदार के पास रंग पेंट का काम कर रहा था। आग तेज हाेने के कारण सभी बाहर नहीं निकल पाए। बिल्डिंग में चारों तरफ कांच हाेने के कारण धुआं बाहर नहीं निकला अाैर लकड़ियों के कारण अाग तेजी से फैल गई। बचाव के उपाय नहीं थे। 
 


गाैरतलब है कि मंगलवार रात गांधी नगर पोस्ट ऑफिस के सामने एक बिल्डर के निर्माणाधीन बंगले में रात करीब 8 बजे वहां वुडन कटिंग, रंग पेंट का काम चल रहा था, तभी अाग लगी ताे मजदूरों का दम घुट गया। पुलिस, दमकल की टीम ने 6 मजदूरों काे बाहर निकाला, जिनमें से तीन की हाॅस्पिटल में माैत हाे गई। दाे घायलाें काे जयपुरिया से एसएमएस हाॅस्पिटल में रैफर कर दिया गया था, जहां उनकी हालत सामान्य है। 


शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
एसीपी महेन्द्र कुमार शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शाॅर्ट सर्किट से अाग लगना सामने आया है। एफएसएल की रिपोर्ट अाने का इंतजार है। 


Popular posts