हनुमान जन्मोत्सव 2020 - हनुमान जयंती की शुभकामनाएं


चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा  के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार, यानि श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था । वैसे मतांतर से चैत्र पूर्णिमा के अलावा कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। 


राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं     


     हनुमान जन्मोत्सव के दिन के संकटमोचन को प्रसन्न करने का सबसे सही दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली अपने भक्तों की हर समस्या को हर लेते हैं।  हनुमान जंयती के शुभ अवसर पर दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं। 


Popular posts