चोरी गए 12 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट के मालिक व ट्रक ड्राइवर ही निकले चोर, दोनों गिरफ्तार


बहरोड़ (अलवर)। बहरोड थाना पुलिस ने आंतरिक सुरक्षा के साढे बारह करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट के हार्डवेयर सॉफ्टवेयर सामान चोरी होने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुधवार को सामान सहित ट्रक को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


भिवाड़ी एसपी डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि बिलासपुर से आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के जयपुर कार्यालय में सप्लाई होने के लिए साढ़े बारह करोड़ रुपए के हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर के सामान चार जनवरी को चोरी हो गए। सूचना पर पुलिस ने चालक पिंटू निवासी यूपी और ट्रक मालिक धर्मेंद्र सिंह पुत्र गुरदयाल निवासी काली पहाड़ी थाना तातारपुर से पूछताछ की।


मालिक व चालक की संदिग्ध भूमिका लगने पर उन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बद नियति के चलते माल को खुर्दबुर्द करना चाहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक सामान सहित बहरोड़ फैक्ट्री एरिये से बरामद कर लिया। सामान में पुलिस को कार्टन कम मिला है। पुलिस एक कार्टन जब्ती के प्रयास कर रही है।


न्यूज व फोटो : मनीष बावलिया


Popular posts