पश्चिम बंगाल के मुस्लिम धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी पर पुलिस केस दर्ज किया है। इस धर्मगुरु का वीडियो वायरल हो रहा है। एक आरोप है कि इस वीडियो में अब्बास सिद्दीकी कोरोना वायरस के चलते करोड़ों भारतीयों की मौत की ख्वाहिश कर रहा है। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह वायरस वीडियो पिछले महीने 25 मार्च का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अब्बास सिद्दीकी लोगों के बीच तकरीर दे रहा है। इसमें वह अपने समर्थकों और अनुयायियों को कह रहे हैं कि कोरोना वायरस से हिंदुस्तान में 10, 20, 50 करोड़ लोग मर जाएं। इस ख्वाहिश को अल्लाह कबूल करें।
अब्बास सिद्दीकी पश्चिम बंगाल के बड़े धार्मिक केंद्र फुरफुरा शरीफ से जुड़ा हुआ है। फुरफुरा शरीफ में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी मुसलमान आते हैं। सूत्रों के अनुसार सिद्दीकी अगले साल राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहा है।